धुम्रपान करने वाले अपने नजदीकियों को भी केंसर देते है ! गत वर्ष कुल छ हज़ार केंसर पीड़ितों में से 48 प्रतिशत ऐसे थे जो धुम्रपान नहीं करते थे ! यह आकडा इस साल अक्तूबर तक 8 प्रतिशत और बढ़ गया है ! लगातार धुम्रपान से पींठ के निचले भाग में दर्द की आशंका बढ़ जाती है !
धुम्रपान, शराब खोरी या किसी भी तरह के नशे की आदत इन्सान को बर्बाद करके ही दम लेती है.
ReplyDeleteसलीम खान
सब कुछ जान कर भी जो ना संभलना चाहे तो कोई क्या करे..
ReplyDelete