काफी दिनों बाद इंदर से मुलाकात हुई तो पुराने मित्रों के बारे में बातचीत होने लगी ! मित्रों की सफलता और असफलता के किस्सों के बाद बाज़ार की तरफ़ निकले तो आवारा घुमते पशुओं की दशा पर चिंता हुई और उन पर दया आने लगी ! पशुओं की इस दशा पर मेरे मुंह से अनायास ही निकल गया 'जब तक पशु काम का था तो खूब काम लिया और जब नकारा हो गया तो घर से बाहर निकालदिया !'
एकाएक इंदर बोल पड़ा अब वो दिन दूर नहीं जब घर के बूढों की भी नकारा होने पर घर से बाहर धकेल दिया जाएगा और आवारा घुमते दिखने पर कहा जाएगा, 'अरे यह तो फलां का बाप है !'
मुझे इंदर के चेहरे पर क्रोध के भाव साफ दिख रहे थे ! एक कटु सत्य मेरे सामने चुपचाप मुस्कुरा रहा था !
(12 जुलाई 2009 को दिव्य हिमाचल हमसफर परिशिष्ट में प्रकशित)
लघुकथा : कलयुग
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Tuesday, July 14, 2009
4 comments


THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

aaj ke haalaat ki behtareen akkasi ki hai aapne , vaqai duniya mein ye halat hoti jaa rahi hai... vo aulaad jis ke liye budhe baap ne din raat aik kar ke kamayi ki aaj vahi use thukra rahi hai...
ReplyDeleteवास्तव में आज स्थिति ऐसी ही होने वाली है।माँ- बाप कई -कई बच्चों को पाल लेते हैं लेकिन जब माँ -बाप बुढापे में वही औलाद सब मिल्कर भी एक माँ बाप को पालने में बहाने बनाते नजर आते हैं।
ReplyDeleteachha hai.
ReplyDeleteऐसा तो हो ही रहा है ! बुढे माँ बापों को लोग वृधास्रम भेजते ही हैं ! पर एक समय आयेगा जब ये रित ही बन जायेगी!!
ReplyDelete