हिमाचल प्रादेश में कांगडा वैली पठानकोट-जोगिंद्रनगर (केवीआर) रेलवे को यूनेस्को की ओर से वर्ष 2011 में घोषित होने वाली विश्व धरोहर की अस्थायी सूची के लिए नामांकित किया गया है। अंतिम निर्णय स्पेन में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। इसका निर्माण 2 मई 1926 को शुरू हुआ। पहली रेलगाड़ी 1 अप्रैल 1929 को पठानकोट रवाना हुई। 163 मील लंबी रेल लाइन 993 पुलों, दो सुरंगों और 484 मोड़ों से होकर गुजरती है। ब्रिटिशकाल में बस्सी परियोजना तक सामान पहुंचाने के लिए यह रेल लाइन बिछाई गई थी। इसके निर्माण पर 2 करोड़ 72 लाख 1300 रुपए खर्च किए गए थे।
कांगड़ा पठानकोट जोगिंद्रनगर रेल
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Sunday, July 26, 2009
1 comment
1 comment
THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

जोगिन्दर नगर से मैं संबंध रखता हूं
ReplyDeleteमेरे लिए अच्छी बात है।
धन्यवाद