प्रतिकूल परिस्थियों में यदि मनुष्य साहस से कम ले तो उसकी विजय अवश्य संभव है ! साहस के कारण ही किसी भी जंग को जीता जा सकता है ! ऐसा ही साहस दिखाया इस 6 वर्षीय बालक मधुर नेगी ने जब उनका वाहन हिमाचल प्रदेश के नारकंडा के समीप सरानाला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया ! घनघोर जंगल गहरी काली रात और ऊपर से बारिश व हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में दो नन्हे हाथ साहयता के लिए उठे हुए ! ऐसे में एक गाड़ी आ कर रुकी सभी बच्चे की हिमंत पर हैरान , 6 वर्षीय खून से लथपथ नन्हे मधुर नेगी ने गुहार लगाई, मेरे पापा की गाड़ी नीचे गिर गई है उन्हें बचा लो ! सुनने वाले सकते में आ गए और फिर हुआ बचाव का काम ! एक मासूम ने अपने पिता को मौत से बचा लिया !
यह घटना पिछले सप्ताह की है जब एक वाहन हिमाचल प्रदेश के नारकंडा बाघी मार्ग पर सरानाला के समीप दुर्घटना में तीन पुश्तों दादी, बहु और पोता का जीवन खामोश हो गया ! मधुर नेगी अपने पिता किशन नेगी, माता नीरज ,दादी शिव दासी और अपने बड़े भाई के साथ नारकंडा से बाघी की ओर जा रहे थे की बारिश और गहरी धुंध के करण उनकी कार सरानाला में दुर्घटना ग्रस्त हो गई !
मधुर नेगी गाड़ी का शीशा टूटने से छिटक कर करीब 50 फूट निचे जा गिरा जबकि अन्य चार लोग गहरी खाई में समां गए! चोटिल होने के बावजूद मधुर ने हिमंत नहीं हारी और रात के लगभग साढ़े आठ बजे अँधेरे, कोहरे , तथा ठण्ड की परवाह किये बिना ही झाड़ियों से उलझते हुए मुख्य मार्ग पर आ कर सहयता के लिए पुकारने लगा तभी नारकंडा की ओर से आ रही गाड़ी में सवार लोगो ने बच्चे को साथ ले कर पुलिस और गाँव के लोगों को इस दुर्घटना की सूचना दी ! मधुर नेगी की इस बहादुरी के कारण ही बचाव कार्य जल्दी शुरू हो पाया ! मधुर के पापा किशन नेगी हिमाचल शिक्षा विभाग में कार्यरत है जबकि माता भी शिक्षा विभाग में ही कार्यरत थी ! मधुर के मामा सेन्य सेवा में कार्यरत है !मधुर नेगी के इस अद्मय साहस को सलाम !
मधुर नेगी का अद्मय साहस
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Saturday, November 21, 2009
2 comments


THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

वाकई ! मेरा भी इस बहादुर
ReplyDeleteनन्ही जान को सलाम !
excellent.
ReplyDelete