मधुर नेगी को हिमोत्कर्ष सम्मान

उत्तरी  भारत की अग्रणी स्यंसेवी सस्था हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद् ऊना हिमाचल प्रदेश ने मधुर नेगी के अदम्य साहस को देखते हुए विजय अवतार सिंह स्मारक अद्वितीय साहसिक पुरस्कार देने की घोषणा की है ! मधुर नेगी के अदम्य साहस पर  इसी ब्लॉग में 21  नवम्बर 2009 को लेख लिखा था  ! हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद् प्रतिवर्ष समाज  में  श्रेष्ठ काम करने वाले व्यक्तिओं को उनकी सेवाओं  के लिए समान्नित करती है इस वर्ष इन पुरस्कारों की विशेषता यह है की लोक सभा  की अध्यक्ष सुश्री मीरा कुमार को संतोष कँवर समारक उत्कृष्ट महिला पुरस्कार ने नवाज़ा जा रहा है ! इन सम्मान  पाने वालो में पत्रकार शिक्षक लेखक और  समाज सेवी है !  परिषद् का 35  वां सम्मान   समारोह  4  फरवरी 2010 को ऊना में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल चयनित लोगों को पुरस्कार प्रदान करेगे! सभी को हमारी अनेकानेक बधाई ! 

 मित्रों के साथ साँझा करें


0 comments:

Post a Comment