सेव द अर्थ नमक अंतर्राष्ट्रीय संस्था का आकलन है की जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले वर्षों में संसार भर के लगभग 2 करोड़ 5 लाख बच्चे किसी ने किसी रूप में प्रभावित होंगे ! अगर प्रयावरण को सुधार नहीं गया तो २०३० तक यह आंकड़ा चार लाख तक पहुँच जायेगा ! जलवायु को बचने की पहल बेहद ज़रूरी है ! ताकि हमारा कल सुरक्षित रहे !
सयुंक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है की जलवायु का दुष्प्रभाव विकासशील देशों की महिलाओं पर अधिक पड़ेगा ! वर्ष २१०० तक धरती के तापमान के छ डिग्री तक बढने की आशंका है जिससे दक्षिण ध्रुव की बर्फ पिघलेगी वस्तुता प्राकृतिक कामों से अधिक जुडी होने के कारण महिलाएं इससे प्रभावित होंगी
जलवायु परिवर्तन
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Saturday, December 05, 2009
2 comments


THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

आपका चिन्तन स्वाभाविक भी है, और आवश्यक भी
ReplyDeleteशाहिद मिर्ज़ा शाहिद
is par dhyan dena avashyak hai.bund bund se ghada bharata hai.sabhi ko sochana hoga.
ReplyDelete