अजब गजब
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Wednesday, January 20, 2010
1 comment
1 comment
कई बार मनुष्य अपने शरीर की किसी विकृति या विशेषता का प्रयोग कुछ अद्भुत कर दिखाने के लिए कर लेता है १ इस प्रकार के प्रयोगों से लोगों कुछ ऐसा देखने को मिलाता हा जो उन्होंने पहले कभियो नहीं देखा होता ! चीन के जियान शहर के झांग योंग्यंग को जब पता चला की वह अपनी झीभ से अपनी नाक को छू सकते है तो वह अपनी इस विशिष्ठ शारीरिक योगता का प्रयोग अपनी झीभ से सुन्दर लेखन ( केलिग्राफी ) करने के लिए करने लगा ! अब वह झीभ को स्याही में डुबो कर सुन्दर सुन्दर चीनी शब्द लिखते है ! भारत में भी ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो इससे भ बाद कर करतब दिखाते है ! पिछले दिनों एक टी वी चेनल पर भी अजब गजब करतबों पर आधारित एक कार्यक्रम चला था जिसमें भारतीय करतब बाजों ने लोगो को उनकी तारीफ करने पर मजबूर किया ! अजब गजब कारनामों से संसार से नाम कमाने वालों की कमीं नहीं है !
THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं


रौशन जी , आपने रोचक जानकारी दी है. वैसे एक किम्वदंती अथवा अंध विश्वास यह भी है कि जीभ का नाक को छूना एक अशुभ लक्षण है तथा ऐसे व्यक्ति - विशेषकर महिला - को संदेह की दृष्टि से देखा जाता है .
ReplyDelete