लगभग एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन प्रयोग के तोर पर ब्लोगिंग शुरू की ! एक वर्ष की यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला ! ब्लोगिंग को किस तरह सवारा जाये हिंदी टिप्स से जाना ! साज सझा के लिए ब्लोगर ट्रिक्स ने बहुत कुछ दिया ! ब्लोग्वानी चिट्ठाजगत हिंदी लोक पर अनेक रचनाये पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरे लिए प्रेरणा दायक रहा ! साहित्यिक और समाचार आधारित ब्लोग्स पर अच्छी रचनाये और समाचार पढ़ने को मिले ! इस एक वर्ष में अनेक मित्रों की सुभकामनाये और सुझाव प्राप्त हुए जो मुझे प्रोत्साहित करते रहे ! इंटरनेट के माध्यम से बहुत यात्रा की जो मुझे बेहद लाभदायक रही ! अच्छी और बुरी सभी तरह की साइटों का अवलोकन किया ! इस यात्रा में मेरे सहयात्री रहे मित्रों का धन्यवाद कारण चाहुगा जिन्होंने सुझाव दे कर मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया !
मित्रों के साथ साँझा करें
एक वर्ष की यात्रा
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Thursday, February 18, 2010
4 comments


THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

ब्लॉगिंग की सालगिरह की बधाई. ऐसे ही जारी रहें, बहुत शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteआपकी आगे की यात्रा भी सुखमय हो !
ReplyDeleteढेरों शुभकामनाएं !
एक वर्ष की यात्रा निर्विघ्नपूर्वक, सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई.
ReplyDeleteआपके ब्लॉग का सफ़र इसी तरह चलता रहे, इसी दुआ के साथ,
एक बार पुन: ढेरो शुभकामनाएं.
thanks.
www.chanderksoni.blogspot.com
ब्लॉग जगत में पहली सालगिरह के लिए बधाई. आगे भी इसी तरह लिखते रहें. बस यही दुआ है.
ReplyDelete