मोहित चौहान को फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Thursday, March 04, 2010
2 comments

मोहित चौहान को मसाकली गाने के लिये (देहली६) फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार दिया गया है! इससे हिमाचल प्रदेश भी गोरन्वित हुआ है! मोहित गायन में अलग गायन विधि के लिये जाने जाते है! मोहित ने अपना गायन केरियर सिल्क रुट बेन्ड से शुरु किया! २००९ में उनका फ़ितूर एलबम जारी हुआ! मसाकली से पहले वे ए आर रहमान के साथ रंग दे बसंती में भी गायन कर चुके है! मोहित से फ़िल्म जगत और हिमाचल को बेहद आशाये है उनको बधाई औए शुभकामनायें!

THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

मोहित को बधाई और शुभकामनाएँ.
ReplyDeletemohit ji ko puraskar ke liye aur aapko jankari ke liye dhayavad.
ReplyDelete