राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर हिमचल प्रदेश के विद्यार्थियों ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट तैयार किया है! इससे बिजली उत्पन्न की जा सकेगी! संस्थान के तीसरे वर्ष के विद्यार्थी श्याम कुमार सिंह ने अपने सह्पाठियों हिंमाशु, शिप्रा, नवीन, दीपक और भानु के साथ यह प्रोजेकट बनाया है! इसमें पानी ना होने की स्थिति में हाथ से घुमा कर बिजली बनाई जा सकेगी! यह प्रोटोटाईप प्रोजेक्ट है! इससे एक घर की विद्युत आपुर्ति सक्षम हो सकेगी! 16
पोल जेनरेटर का प्रयोग करते हुए एकल फेस एसी करंट आसानी से तैयार किया जा सकता है! 64 चुम्बकों क प्रयोग पोल के रुप में किया गया है! क्वायल में 200 फेरे तांबे की तार के लगाये गये है जिससे 5 बल्ब जलाये जा सकते है! इन विद्यर्थियों ने इस प्रोजेक्ट को दो सप्ताह में तैयार किया है! फिलहाल इसे हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के परिसर में प्रदर्शित किया गय है जहां ये बिजली उत्पन्न करके भी दिखा रहे है! संस्थान के इन विद्यार्थियों को बधाई !
हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट
Posted by :रौशन जसवाल विक्षिप्त
ON
Thursday, March 11, 2010
3 comments
3 comments
THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं

इन विद्यार्थियों की प्रतिभा काबिल-ऐ-तारीफ हैं. ऐसे होनहार लोगो से ही देश विकसित देश बन सकेगा. शाबास.
ReplyDeleteWWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM
hello sir ji
ReplyDeleteभगवन !
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दी आपने /
पुनश्च, बेहतर पोस्ट के लिए शुक्रिया /