मोक्ष
Posted by :मानसी
ON
Saturday, May 15, 2010
No comments
No comments
प्रवचन की समाप्ति के बाद भगवान गौतम बुद्ध के पास कई लोग आते थे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करते थे। एक दिन एक ग्रामीण गौतम बुद्ध के पास आया और बोला- भगवन, आप कई वर्षो से शांति, सत्य और मोक्ष की बात लोगों को समझा रहे हैं किंतु अब तक कितने लोगों को मोक्ष मिला है? बुद्ध ने कहा- तुम कल आना, तब मैं तुम्हारी बात का उत्तर दूंगा, किंतु आने से पहले एक काम करना- पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए सभी लोगों से पूछकर आना कि कौन-कौन शांति चाहते हैं और कौन-कौन सत्य एवं मोक्ष। अगले दिन उस ग्रामीण ने घंटों गांव का चक्कर लगाया, किंतु उसे एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला, जो शांति, सत्य और मोक्ष चाहता हो। कोई धन चाहता था तो कोई यश। किसी को संतान चाहिए थी तो किसी को दीर्घायु। ग्रामीण बुद्ध के पास आकर बोला- यह विचित्र गांव है भगवन। कोई कुछ चाहता है तो कोई कुछ, लेकिन शांति, सत्य और मोक्ष चाहने वाला कोई नहीं है। तब बुद्ध ने उत्तर दिया- इसमें विचित्र कुछ नहीं है। हममें से प्राय: सभी सुख चाहते हैं, शांति नहीं। सुख प्राप्ति के लिए वे शांति के विपरीत मार्ग पर चलते हैं, लेकिन सुख का मार्ग शांति का मार्ग नहीं है। सार यह है कि व्यक्ति सुख की खोज भौतिकता में करता है जो निरंतर लिप्सा को बढ़ाती है और लिप्सा कभी शांति नहीं आने देती। शांति का मार्ग संतोष और सीमित चाह में निहित होता है और शांति ही सही मायनों में सुख की वाहक है क्योंकि सुख शरीर से बढ़कर आत्मा का विषय है
THANKS FOR VISIT
आप अपनी रचनाएं भेज सकते हैं


0 comments:
Post a Comment