महाभारत ---- रौशन जसवाल विक्षिप्‍त

हर एक में कहीं
भीतर ही होता है कृष्ण
और होता है
एक निरंतर महाभारत
भीतर ही भीतर,
क्यों ढूढते है हम सारथी
जब स्वयं में है कृष्ण,
मैं तुम और हम में बटा ये चक्रव्यूह
तोड़ता है भीतर का ही अर्जुन,
माटी है और सिर्फ माटी है
हर रोज यहां देखता हुं
मैं तुम और हम का कुरुक्षेत्र !!

0 comments:

Post a Comment

If any question why we died, tell them, because our fathers lied.
Rudyard Kipling
(1865-1936)
Discuss