राम रखू रत्तन ( आर. आर. रत्तन)

 






















राम रखू रत्तन  ( आर. आर. रत्तन)




जन्म 
: 09 अगस्त 1946, ग्राम कोटला,
डाकघर चण्डी, तहसील- कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश- 173206



माता / पिता
: श्रीमती सरजू देवी / श्री गेन्दू राम



शिक्षा : दसवीं, बागवानी में प्रशिक्षण स्वतन्त्रता
संग्राम की घटनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान से अत्यधिक प्रेरित
,
युवा काल से ही राजनीति में सक्रिय, जिला
कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे
, राजनीति में गिरते आदर्शों
और मूल्यों के कारण राजनीति से नाता तोड़ जन चेतना और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य
से "भारतीय जन कल्याण दल" की स्थापना की



रुचि : बागवानी में
विशेष रुचि के चलते प्रकृति के प्रति विशेष लगाव
, सामाजिक
और राजनैतिक उतार-चढ़ाव पर पैनी नजर रख मनन-चिंतन करना
, उन्हें
अपनी रचनाओं में
रेखांकित करना



प्रकाशन : जीवन के रंग काव्‍य संग्रह



सम्‍पर्क
: रत्तन जनरल स्टोर, मेन बाजार चण्डी,
डाकघर चण्डी,



            तहसील कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश



दूरभाष : 94591
13304, 97808 89845



मेल : rrrattan1946@gmail.com



 

0 comments:

Post a Comment