तम्बाकू निषेध दिवस

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है ! विनाश का कारण बन चुका तम्बाकू मनुष्य को खोकला करता जा रहा है ! अगर हम भारत की बात करें तो विश्व स्वस्थ्य संगठन के अनुसार केवल भारत में ही कग्भाग २५ करोड़ तम्बाकू उपभोक्ता है ! विश्व के १२५ देशों में तम्बाकू का उत्पादन हो रहा है! तम्बाकू में लहभग ४००० प्रकार के रसायन होते है ! विकासशील देशों में हर साल ८००० नवजात बच्चों की मृत्यु अभिभावकों द्वारा किए जाने वाले धुम्रपान से होती है ! द सिगरेट एंड अदर टोबाको प्रोदकत एक्ट २००३ को १८ मई २००३ से भारत में लागु किया गया है ! सार्वजानिक स्थलों पर धुम्रपान करने पर ५०० रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है ! सभी को इस जागरूकता अभियान में शामिल होना चाहिए !

2 comments:

  1. सही कहा... पर ये लत है न लाख समझाने पर भी नहीं मानते दोस्त मेरे..

    ReplyDelete
  2. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ध्रुमपान त्यागने का प्रयास की सभी से अपील.

    साधुवाद!

    ReplyDelete

We drink one another's health and spoil our own.
Jerome K. Jerome
(1859-1927)
Discuss