तम्बाकू निषेध दिवस

आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है ! विनाश का कारण बन चुका तम्बाकू मनुष्य को खोकला करता जा रहा है ! अगर हम भारत की बात करें तो विश्व स्वस्थ्य संगठन के अनुसार केवल भारत में ही कग्भाग २५ करोड़ तम्बाकू उपभोक्ता है ! विश्व के १२५ देशों में तम्बाकू का उत्पादन हो रहा है! तम्बाकू में लहभग ४००० प्रकार के रसायन होते है ! विकासशील देशों में हर साल ८००० नवजात बच्चों की मृत्यु अभिभावकों द्वारा किए जाने वाले धुम्रपान से होती है ! द सिगरेट एंड अदर टोबाको प्रोदकत एक्ट २००३ को १८ मई २००३ से भारत में लागु किया गया है ! सार्वजानिक स्थलों पर धुम्रपान करने पर ५०० रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है ! सभी को इस जागरूकता अभियान में शामिल होना चाहिए !

2 comments:

  1. सही कहा... पर ये लत है न लाख समझाने पर भी नहीं मानते दोस्त मेरे..

    ReplyDelete
  2. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ध्रुमपान त्यागने का प्रयास की सभी से अपील.

    साधुवाद!

    ReplyDelete