संकेत






मित्रो जब हम एक उगली किसी की ओर उठाते है तो बाकी की चार उगलिया अपनी ओर उठ जाती है!
इस संकेत को जो पहचानता है वह इंसान,
बाकि "हम" सब नादान!

यह मत सोचो कि हमारे लिये क्या नही हुआ, आपितु यह सोचो कि हमने किसी के लिये क्या किया,

जिन माता पिता ने अपना जीवन हमारे लिये कुर्बान कर दिया, उन कि सेवा हम् ने कभी न कि,
जिस भाई ने पिता समान प्यार दिया, ज़िन्दगी के हर कदम पर साथ दिया उसे जरुरत के समय मुश्किल राह पर हम अकेला छोड गए!

क्योकि हमे अपने बच्चो का FUTURE सवारना है
पर हम शायद भूल रहे है जिन्हे हम इन सन्स्कारो से .....................................
बना रहे है
वह भी हमारे लिये हमारे कर्मो का FUTURE PLAN बना रहे है

आज भी आख खुले तो सवेरा, नही तो.............?????????????????

0 comments:

Post a Comment

Believe there is a great power silently working all things for good, behave yourself and never mind the rest.
Beatrix Potter
(1866-1943)
Discuss