दुश्मनों से घिरा हूँ

दुश्मनों से घिरा हूँ तू देख ज़रा
फिर भी जिंदा हूँ तू देख ज़रा
खुश है तू खुश रह सदा सदा
मर के जी रहा हूँ तू देख ज़रा
कोन अपना कोन पराया यहाँ
कितना अकेला हूँ तू देख जरा

0 comments:

Post a Comment

This is certain, that a man that studieth revenge, keeps his own wounds green, which otherwise would heal, and do well.
Francis Bacon
(1561-1626)
Discuss